Yuvraj Singh रिटायरमेंट के बाद भी बर्थडे ब्वॉय युवराज सिंह कितने संपत्ति के मालिक है और कैसे जीते है luxury lifestyle

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

रिटायरमेंट के बाद भी बर्थडे ब्वॉय Yuvraj Singh (युवराज सिंह) कितने संपत्ति के मालिक है और कैसे जीते है luxury lifestyle:

Yuvraj Singh

हमारे सिक्सर किंग युवराज सिंह ने 12 दिसंबर को जन्मदिन मनाया, 2011 के वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले सिक्सर किंग के नाम से फेमस हुए युवराज का आज 43वा जन्मदिन है, कैंसर के कारण बहुत कम उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह 35 मिलियन डॉलर के मालिक है उनका नाम क्रिकेट जगत के अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है कैसी है उनकी लाइफ स्टाइल और पर्सनल लाइफ आईए जानते हैं

कम उम्र में रिटायरमेंट के बाद भी किसी से कम अमीर नहीं है युवराज:

Indian-Cricket-team-with-yuvraj-Singh

युवराज का नाम आते ही हमें 2011 का वर्ल्ड कप याद आता है जब युवराज सिंह ने 6 गेंद पर छह छक्के लगाए थे वह ऐतिहासिक पल जिसकी वजह से हमने वर्ल्डकप जीता था, युवराज सिंह ऑल राउंडर खिलाड़ी है युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था,युवराज सिंह का जन्म एक क्रिकेट जगत माहौल वाले परिवार में हुआ था उनके पिता खुद एक क्रिकेट खिलाड़ी थे शायद यही कारण है कि युवराज का रुझान भी क्रिकेट की तरफ हुआ था.

युवराज टीम इंडिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी की 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका रही

युवराज सिंह कितने संपत्ति के मालिक

Yuvraj-Singh-luxury-life

युवराज सिंह वह खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे कम उम्र में रिटायरमेंट लिया था रिटायरमेंट के बाद भी उनके पास इतनी संपत्ति कैसे? वे आज 35 मिलियन डॉलर के मालिक है इसके साथ उनके पास कई आलीशान मकान कई गाड़ियां और काफी चल आंचल संपत्ति है आखिर कैसे युवराज सिंह बिना खेले इतनी संपत्ति के मालिक बन सकते हैं आईए जानते हैं उनकी सोर्स आफ इनकम वे कहां-कहां से कितना रुपए है कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं

 

यह भी पढे- 22 साल की उम्र में संन्यास लेंगे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर

युवराज सिंह कई लग्जरी ब्रांड का हिस्सा है

युवराज सिंह संन्यास लेने के बाद भी काफी अच्छी खासी लाइफ जीते हैं और अमीर खिलाड़ियों की सूची में आते हैं, युवराज कई लग्जरी ब्रांड का प्रमोशन और एडवर्टाइजमेंट करते हैं जिससे वह लगभग हर महीने एक करोड रुपए कमाते हैं युवराज के कई स्टार्टअप और बिजनेस वेंचर्स हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. इनके पास लगभग ₹50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. इसके साथ-साथ है गोवा ,दुबई होमटाउन आदि जगहों पर अच्छी खासी प्रॉपर्टी है उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया हुआ है. उनके कई फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स सेंटर भी मौजूद हैं

युवराज सिंह के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

युवराज सिंह को लग्जरी गाड़ियां रखना पसंद है उनके पास कई नामी ब्रांड की गाड़िया हैं जिनमें सेबेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीलैम्बॉर्गिनी ,मरसिएलागो
बीएमडब्ल्यू ,एम5 ई60बीएमडब्ल्यू X6M,ऑडी क्यू5 गाड़ियां है

युवराज सिंह की पेंशन

क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी को उसके ग्रेडिंग के अनुसार पेंशन दी जाती है उनके रिटायरमेंट के बाद जो पेंशन दी जाती है वह ग्रेड के हिसाब से निश्चित की जाती है ग्रेड उनके परफॉर्मेंस के हिसाब से निश्चित होता है क्रिकेट फील्ड में जो जैसी परफॉर्मेंस करता है उसको वैसे ही ग्रेड दिए जाते हैं पेंशन के नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माने तो युवराज सिंह की इस समय पेंशन 22500 है

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

युवराज सिंह ने लगभग एक दर्जन से अधिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें से तीन वर्ल्ड कप, एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एक WCL ट्रॉफी जिसमें वह कप्तान थे जीत दर्ज की, युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मैच 58 t20 इंटरनेशनल मैच, 40 टेस्ट मैच ,132 आईपीएल अपनी क्रिकेट करियर में खेले और 111 विकेट लिए वनडे मैचों में उनका रनों का स्कोर 8701 का रहा, इनहोने क्रिकेट जगत की हस्ती जो क्रिकेट जगत में आया तो बहुत कम समय के लिए था लेकिन जाते-जाते उसने अपना नाम रोशन कर दिया, क्रिकेट प्रेमी आज भी युवराज को सिक्सर किंग के नाम से जानते हैं उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई तो नहीं तोड़ पाया, आज युवराज सिंह नेशनल इंटरनेशनल सेलिब्रिटी है उन्होंने अपनी जिंदगी में कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी को भी मात दी, और आज वह क्रिकेट जगत के अमीर क्रिकेटरों की सूची में अपनी जगह बनाए हुए हैं या उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है ऐसी हस्ती को उनके 43वा जन्मदिन पर कोटि-कोटि बधाइयां,

 Virat_Kohli_and_Yuvraj_Singh_in_ODI_cricket_match_December_2010

यह भी पढे -Vinod kambli क्रिकेट दुनिया का वह चमकता सितारा है जिसकी चमक कभी भी कम नहीं होगी पर ऐसा क्या हुआ की उन्होने सचिन तेंदुलकर को नहीं पहचाना 

1 thought on “Yuvraj Singh रिटायरमेंट के बाद भी बर्थडे ब्वॉय युवराज सिंह कितने संपत्ति के मालिक है और कैसे जीते है luxury lifestyle”

Leave a Comment