primedailynews.com

22 साल की उम्र में संन्यास लेंगे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, सचिन, विराट, धोनी जैसे महान क्रिकेटर को पीछे छोड़ा और बने 70 हजार करोड़ के मालिक

Aryaman Birla

Aryaman Birla(आर्यमान बिरला)Most richest cricketer भारतीय क्रिकेट इतिहास में सचिन, विराट और रोहित शर्मा, धोनी जैसे महान क्रिकेटर हुये , जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, जिसमें विराट कोहली की नेट वर्थ के बारे में चर्चा हमेशा बनी रहती है, क्रिकेट जगत में एक ऐसा सितारा भी है, जिसके क्रिकेट का जादू खेल के मैदान पर तो नहीं चला लेकिन उसके सामने सचिन ,धोनी, विराट पैसो के मामले में कहीं नजर नहीं आते. आर्यमान बिरला यह एक भारतीय क्रिकेटर और व्यवसायी हैं…

अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन विक्रम बिड़ला भारत के सबसे रईस क्रिकेटर में एक हैं. आज हम बात कर रहे हैं मात्र 22 साल के Aryaman Birla की जो इतनी छोटी उम्र में क्रिकेट जगत से संन्यास ले रहे हैं और मात्र 22 साल की उम्र में 70 हजार करोड़ के मालिक हैं

आइए जानते हैं कोन है Aryaman Birla ?

Aryaman Birla(आर्यमान बिरला) 8.5 लाख करोड़ रुपये का पुस्तेनी साम्राज्य जो छोड़ क्रिकेटर बने:

आज हम बात कर रहे हैं Aryaman birla की, इनका जन्म 9 जुलाई 1997 मुंबई के महाराष्ट्र में बिड़ला परिवार में हुआ था, इनके पिता का नाम मंगलम बिड़ला और माता का नाम नीरजा बिड़ला है, इनके पिता मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के सदस्य हैं, Aryaman Birla अपनी शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा  ( commerce) वाणिज्य से की और डिग्री हासिल की. वह जाने-माने आदित्य बिड़ला ग्रुप के परिवार के सदस्य हैं, जिनका फैमिली बिजनेस 8.5 लाख करोड़ रुपये है, Aryaman birla ने बिजनेस के साथ-साथ क्रिकेट जगत की दुनिया में भी अपना कमाल दिखाया, उनको बचपन से ही क्रिकेट का शौक था.

Aryaman Birla क्रिकेट करियर की शुरुआत

Aryaman birla क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई उन्हें अपना पहला क्रिकेट खेल रण जी ट्रॉफी के मुकाबले के साथ शुरू किया, 2017 में रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 72 रन की ओपनिंग साझेदारी की. मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने लगे और बंगाल के खिलाफ शतक बनाया. 2018 के नीलामी ने उन्हें राजस्थान रॉयल ने खरीदा, लेकिन वह एक भी मैच खेल नहीं सके, उनका क्रिकेट का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन शानदार रहा, आर्यमन बिड़ला के नाम फर्स्ट क्लास मैच में शतक भी है.

22 साल की उम्र में किया क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला

Aryaman birla ने मात्र 22 साल के उम्र मे ही क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दिया है और  बिजनेस की तरफ़ अपना कदम बढाया, उन्होने इस साल 2019 में सोशल मीडिया पर एक बयान के दौरान कहा की वह अपनी मानसिक तनाव की स्थिति का खुलासा करते हुए क्रिकेट से अनिश्चतकाल तक अवकाश लेने का फैसला किया.

बिज़नेस में अपनी अलग पहचान बनाई

आर्यमान बिरला किसी की तारीफ के मोहताज नहीं, यह आर्यमान बिड़ला को उद्यमिता, उद्यम पूंजी निवेश और पेशेवर खेलों में व्यापक अनुभव है। आज खुद के दम पर 70 हजार करोड़ के मालिक हैं शायद क्रिकेट जगत में कोई क्रिकेटर इतना अमीर होगा, Aryaman birla ने अपने पिता मंगलम बिड़ला के बिजनेस को संभाल कर तथा 2023 में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में डायरेक्टर के रूप में आदित्य बिड़ला समूह में शामिल हुए,वर्तमान में वह आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट लिमिटेड और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड डायरेक्टर भी हैं, तथा ‘जोजिल’ क्लब की स्थापना की. इसके साथ ,पाव स्टार, कंपनी की शुरूआत की जो पालतू जानवर के लिए विशेष स्टोर है.

आर्यमान बिरला मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे हैं. Aryaman birla कहते हैं कि उन्हें आदित्य बिड़ला का पोता के नाम से न जाना जाए, बाल्की उन्हें खुद की पहचान के नाम से जाना जाए और Aryaman birla ने यह कर दिखाया, और अब वह एक कुशल क्रिकेटर से होनहार कारोबारी बन गए हैं

यह भी पढे : मुंबई के साधारण चॉल की तंग गलियों से निकलकर भारत के सबसे अमीर व्यक्तित्व की सुची में अपनी जगह बनाई

 

हिंदी समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें prime Daily News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Primedailynews.com पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

 

Exit mobile version