क्या अब एक्टर गोविन्दा भी लेगे तलाक ,ऐसा क्या हुआ जो एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा रह रही उनसे अलग, आखिर क्या है वजह

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

लगता है 2025 तलाक लेने वाले का साल होगा, इस साल कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने तलाक लिया जिसमें से बहुत तेज धीमी खबर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा के अलग रहने की आ रही है आईए जानते हैं क्या है मामला

govinda-Sunita-Ahuja Divorce
गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा

एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा कौन है कैसे हुई पहली मुलाकात

  • सुनीता आहूजा, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी है
  • सुनीता आहूजा का जन्म बांद्रा में हुआ था सुनीता एक पंजाबी परिवार से हैं.
  • सुनीता ने ईसाई धर्म अपनाया है. सुनीता ने बताया कि बचपन में उन्होंने सुना था कि यीशु मसीह का खून वाइन है और उन्होंने वाइन के चक्कर में अपना बैप्टाइज़ करवा लिया. सुनीता ने बताया कि उनके माता-पिता को इस बारे में पता नहीं चला. सुनीता और गोविंदा की शादी साल 1987 में हुई थी.
  • सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं, बेटी टीना और यशवर्धन.
  • सुनीता और गोविंदा के बीच डांस का शौक था, जो उन्हें करीब लाया.
  • सुनीता ने बताया कि उन्होंने अपने आपको परिवार की देखभाल के लिए समर्पित कर दिया था सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मिनी स्कर्ट भी पहनती हैं और साड़ी भी पहनती हैं, लेकिन उनके पति इसे पसंद नहीं करते।

दिलचस्प गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा की शादी का किस्सा

Govinda and his wife Married

गोविन्दा के मामा की साली हैं उनकी पत्नी सुनीता आहूजा , सुनीता आहूजा गोविंद को 15 साल की उम्र से करती थीं पसंद, सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी और इस रिश्ते से गोविंदा के लिए सुनीता उनके मामा की साली हैं। अपने संघर्ष के समय में गोविंदा 3 साल तक अपने मामा के पास रह रहे थे और यहीं वह सुनीता से मिले। शुरुआत में बेहद कम उम्र के जवान सुनीता और गोविंदा अक्सर मतभेदों की वजह से लड़ते रहते थे और उनके स्वभाव भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे। और जब वह 18 साल की हुईं तो उन्होंने एक्टर के साथ शादी कर ली। सुनीता आहूजा गोविंदा से साल 1987 में शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के 3 दशक और उससे पहले के कई उतार चढ़ाव के बीच गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक साथ खड़े रहे ,

आजकल गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसने उन्होंने कहा कि वो गोविन्दा से अगल रहती है

Sunita-Ahuja-Interview

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा एक इंटरव्यू में कारण सुर्खियों में हैं। सुनीता ने खुलासा किया कि वह और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। यह भी कहा कि मर्दों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। और कहा कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहतीं बोलीं- उसके पास रोमांस का वक्त नहीं, अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए ।

गोविन्दा की वाइफ सुनीता आहूजा इस इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

साथ ही यह भी कहा है कि वह अगले जनम में गोविंदा को पति के रूप में नहीं चाहतीं। सुनीता ने कहा है कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। गोविंदा के पास रोमांस के लिए जरा भी वक्त नहीं है। गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों जब भी किसी इवेंट या शो में साथ नजर आए, तो खूब मस्ती करते हुए नजर आईं और बोली, ‘हमारे दो घर हैं। सामने एक मेरा बंगला भी है। हम फ्लैट में रहते हैं… मेरा मंदिर मेरे बच्चे सब। तो उनको क्या, वो मीटिंग के लिए उनको देर हो जाती है। उनको बात करने का बहुत शौक है। हम तीन घर में हैं, मैं, मेरी बेटी और मेरा बेटा, हम बहुत कम बात करते हैं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है आप ओवर जब बात करते हो, तो यह एनर्जी की बर्बादी है। कुछ काम की बात हो रही है तो फिर समझ में आता है, पर फालतू की बात करना मेरे को पसंद नहीं है और ना मेरे बच्चों को पसंद है।” गोविंदा अगले जनम में पति नहीं चाहिए’ वह फिर बोलीं, ‘और गोविंदा अपोजिट हैं। कोई फालतू भी आएगा ना वो बोलेगा, बैठ के बात करो। वो कभी-कभी ऑफिस में ही सो जाते हैं। उनको पता है कि मैं 4 बजे उठूंगी, 3 बजे उठूंगी, उनका भी नींद डिस्टर्ब होता है क्योंकि वो सोते हैं 3-4 बजे। पता नहीं करता क्या है

आपको हम बता दे की गोविंदा के फैंस को घबराने की कोई बात नहीं है सुनीता आहूजा ने यह इंटरव्यू में बस मजाक के लहजे से बोला है गोविंदा और सुनीता का प्यार 37 साल पुराना है गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा की कैमिस्ट्री देखने को मिलती है इन दोनों की जोड़ी दर्शक बहुत पसंद करते हैं सुनीता ने हमेशा गोविंदा के अच्छे बुरे समय में हिम्मत और विश्वास के साथ उनका साथ दिया

Sunita-Ahuja-govinda
Sunita-Ahuja-govinda

 

15 साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुई या प्रेम कहानी गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा आज एक अनोखे मोड पर है यह एक न खत्म होने वाली प्रेम कहानी ह

यह भी पढे –Jayalalithaa (जयललिता): दिल को छु लेने वाली कहानी – मर्दों के बीच एक अकेली महिला जो ग्लैमर की दुनिया से बनी तमिलनाडु की राजनीति सियासत की मल्लिका

2 thoughts on “क्या अब एक्टर गोविन्दा भी लेगे तलाक ,ऐसा क्या हुआ जो एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा रह रही उनसे अलग, आखिर क्या है वजह”

Leave a Comment