कौन है वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर जिसकी पत्नी उसके ही मैच में कमेंट्री करेगी? इस क्रिक्केटर की शादी नहीं थी आसान, हुआ था बवाल

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

Usman Khawaja and his 9 years younger wife

कौन है वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर जिसकी पत्नी उसके ही मैच में कमेंट्री करेगी? कौन है वह ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी ? और कैसा होगा अद्भुत नजारा ?आइये जानते हैं.

क्रिकेटर का नाम Usman Khawaja  है,भारत के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में वह मेजवान टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे और उनकी पत्नी Rachel khawaja की केमिस्ट्री करती नजर आएंगी.इसकी पुष्टि ऑस्ट्रेलिया बोडकास्ट के द्वारा की गई ,आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी मुल के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर Usman Khawaja के बारे में जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. Usman Khawaja की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बहुत ही दिलचस्प है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तानी मूल के होते हुए भी पाकिस्तानी क्रिकेट से क्यों नहीं खेला .तो आज हम जानते है उस्मान ख्वाजा की जिंदगी के बारे में,

उस्मान ख्वाजा पाकिस्तानी मुल् के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर हैं. उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान की धरती पर हुआ.उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था.उनकी माता का नाम फोजिया ख्वाजा तथा पिता का नाम तारीख ख्वाजा है. जब वह 4 साल के थे तो उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स मैं शिफ्ट हो गया.

Usman Khawaja का प्रारंभिक जीवन और क्रिकेट जीवन मैं शुरूवात

Usman Khawaja के प्रारंभिक पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया में ही हुई उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था उन्हें क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद था वह घंटों क्रिकेट देखा करते थे. 2005 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के सदस्य बने, 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। क्रिकेट जीवन में उतार चढ़ाव रहा. कभी-कभी उनका प्रदर्शन बहुत-बहुत अच्छा  रहा, तो कभी उनके जीवन का सबसे बेकार समय आया जब उनके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया, फिर भी उन्होने हिम्मत नहीं हारी. और उनका come back बहुत ही बहुत ही शानदार रहा,

Usman Khawaja ने अपने से 9 साल छोटी से शादी रचाया, पत्नी ने शादी से पहले बदला अपना धर्म, बेहद दिलचस्प है ख्वाजा की प्रेम कहानी.

ख्वाजा ने 2018 में रेचल मैक्सलेलन से शादी की. रेचेल शादी से पहले कैथोलिक ईसाई थी लेकिन शादी से पहला ही उन्होने इस्लाम काबुल किया था इसके लिए रेचेल और उस्मान ख्वाजा की काफी आलोचना हुई.

उस्मान ख्वाजा ने संन्यास की घोषणा की

22 नवंबर से भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज पथ में शुरुआत होने जा रही है दिसंबर में उस्मान ख्वाजा 38 साल के हो जायेगा तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उस्मान ख्वाजा के इस पड़ाव में शायद वह संन्यास की घोषणा कर दे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन मैंने कहा कि Usman Khawaja अभि दो साल तक क्रिकेट जगत में अपनी सेवा देंगे.

 

Usman Khawaja  और उनकी पत्नी Rachel khawaja टेस्ट सीरीज में धमाल करते हुए नजर आएंगे

Leave a Comment