Russian Cancer vaccine: रूस की ओर से एक सनसनी खबर सामने आ रही है कि रूस ने कैंसर वैक्सीन की खोज कर ली है अगर यह खबर सच है तो यह दुनिया के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर हो सकती है आज पूरी दुनिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से परेशान है. ऐसे में रूस की यह दवा कितना सही साबित होती है आईए जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई..
Russian Cancer vaccine discovered information according to news agency TASS: रूस ने समाचार एजेंसी TASS के हवाले से जानकारी दी कि कैंसर वैक्सीन खोज ली गई है
Russian Cancer vaccine रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी, यह वैक्सीन कैंसर के उपचार के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। सोमवार (16 दिसंबर) को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा. मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पहले TASS को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है. यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी को दिया जा सकता है.
रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई ने बताया कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है. रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है, हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी, इसकी प्रभावशीलता कितनी होगी या रूस इसे कैसे लागू करेगा.
mRNA वैक्सीन की विशेषताएं और कार्यप्रणाली
Russian Cancer vaccine: mRNA वैक्सीन mRNA वैक्सीन शरीर की कोशिकाओं को एक खास प्रोटीन बनाने के लिए निर्देश देती है। यह प्रोटीन कैंसर कोशिकाओं से जुड़ा होता है, जिससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इसे पहचान कर नष्ट कर देती है। इस प्रक्रिया से ट्यूमर के विकास को रोकने और संभावित मेटास्टेसिस (कैंसर का फैलाव) को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिन्त्सबर्ग ने पहले ही जानकारी दी थी कि वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल परीक्षणों में यह प्रभावी साबित हुई है। गिन्त्सबर्ग ने कहा, “यह वैक्सीन ट्यूमर के विकास को दबाने और मेटास्टेसिस की संभावना को कम करने में सक्षम है।”
Russian Cancer vaccine President’s statement :कैंसर वैक्सीन को लेकर रूस के राष्ट्रपति का बयान
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम कैंसर वैक्सीन निर्माण प्रक्रिया के बहुत ही करीब चरण में है बहुत जल्दी हम कैंसर वैक्सीन के निर्माण के अंतिम प्रक्रिया में होंगे ये वैक्सीन व्यक्तिगत थेरेपी के रूप में प्रयोग की जा सकेगी
कैसे बनी कैंसर वैक्सीन
कैंसर वैक्सीन को कई रिसर्च केंद्र के सहयोग से विकसित किया गया हैइसके विकास में एडवांस्ड जेनेटिक तकनीकों और mRNA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वैक्सीन कैंसर कोशिकाओं पर सटीक निशाना साधती है और सामान्य कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाती।
mRNA वैक्सीन के बनने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं
mRNA वैक्सिंग कैंसर कुछ पीड़ित व्यक्ति में कोशिकाओं का पता लगाकर उसको खत्म करने में सहायक होगी इसके साथ-साथ या वैक्सीन इसको अन्य बांग्ला ऊतक पहुंचने से रोकने में सहायक होगी
रूस का दावा है कि 2025 तक कैंसर पीड़ितों को यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी यह वैक्सीन उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए जीवन से हार जाते हैं और उन पर पारंपरिक दवाओं का भी असर नहीं होता रूस का यह कदम न केवल कैंसर पीड़ितों के लिए बल्कि चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि है माना जा रहा है कि जब वैक्सीन अगर टेस्टिंग में सफल होती है तो या चिकित्सा जगत के लिए क्रांतिकारी उपलब्धि होगी ,अब देखना यह है कि रूस का या दावा कहां तक सही साबित होता है?
यह भी पढे-COVID-19 के भारत में वापसी, क्या है लक्षण और बचाओ के उपाय ,कहीं आप तो नहीं COVID-19 से संक्रमित ?