Pakistani tiktok star Imsha rahman का personal video वायरल होते ही उन्हें अपने सारे अकाउंट सोशल मीडिया से बंद करने पड़े?

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

पाकिस्तानी tiktok star Imsha Rahman का एक आपात्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जिसके कारण उनको अपने सारे अकाउंट सोशल मीडिया से डीएक्टिवेट करने पड़े,

Pakistani tiktok Imsha rahman का  Shameful video वायरल
Pakistani tiktok Imsha rahman का Shameful video वायरल

 

यह एक 24 वर्ष पाकिस्तानी टिक टोक स्टार है,उनका इस समय एक अशलील वीडियो उनके बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके चलते उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनको अपना सोशल मीडिया अकाउंट ए- स्टाइल रूप से बंद करना पड़ा सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने से पहले उन्हें अपना एक बायन पोस्ट किया तथा अपने बचाव में कहा एक डाटा ब्रिज का काम है.कुछ लोगों का कहना है कि यह उन्हें जनबुझकर पब्लिसिटी के लिए किया और कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं और कुछ लोग उनके समर्थन में आये हैं. Imsha Rahman पहले भी एक और वीडियो एक प्रभावशाली व्यक्ति का वायरल हो चुका है.

कौन है Imsha Rahman

Imsha Rahman का जन्म 7 अक्टूबर 2002 में लाहौर में हुआ था. प्रसिद्ध टिक टॉक इन्फ्लुएंसर है. उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट में बहुत सारे फॉलोवर्स हैं.Imsha Rahman ने सोशल मीडिया पर अपने सबसे पहले फिश कटिंग और लाइफस्टाइल के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट की शुरुआत की थी, उसके बाद शॉर्ट्स वीडियो बनाकर प्रसिद्धि हासिल की. आज वह जनि-माने टिक टॉक इन्फ्लुएंसर है.

इम्शा रहमान से पहले भी दूसरे पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो चुका है

यह पहली घटना नहीं है. जब किसी पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हुआ है पहले मिनाहिल मलिक नाम के इन्फ्लुएंसर का अंतरंग वीडियो वायरल हो चुका है. जिसका कारण उनको भी अपना सोशल मीडिया account बंद करना पडा.

 

1 thought on “Pakistani tiktok star Imsha rahman का personal video वायरल होते ही उन्हें अपने सारे अकाउंट सोशल मीडिया से बंद करने पड़े?”

Leave a Comment