नई दिल्ली मे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक लगा एक्सपो मेला बुधवार को संपन्न हुआ। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोर्ट 2025 दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बना। यहां 17 जनवरी से बुधवार तक करीब 9 लाख दर्शक पहुंचे। इसका उदेश्य भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का मकसद वाहन और मोबिलिटी सेक्टर में सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देना था दर्शकों की यह संख्या अमेरिका में आयोजित होने वाले डेट्रायट ऑटो शो से भी ज्यादा रही। इस दौरान 90 वाहनों के लांचिंग हुई, इसके अलावा ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एड मार्ट का यशोभूमि मे द कंपोनेंटस शो में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे यहां दोनों आयोजन ऑटो एक्सपो के ही विभिन्न अंग रहे।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 9 लाख लोग पहुंचे और 90 वाहनों की हुई लॉन्चिंग
केंद्रीय विभाग के अतिरिक्त सचिव राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मंगलवार तक 8 लाख लोग पहुंचे। वहीं बुधवार को करीब 90 हजार लोग आए। जबकि पिछली बार यह आंकड़ा करीब डेढ़ लाख के करीब था। यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो है। जहां इस आयोजन में जर्मनी, जापान सहित पांच विकसित देशों के भागीदारी रही, इसके अलावा अन्य चार देश भी शामिल है उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री के विजन के तहत इस बार ऑटो एक्सपो में मोबिलिटी से जुड़े हर क्षेत्र का मौका दिया गया इसमें लग्जरी कार ,बाइक, साइकिल के अलावा दूसरे वाहन भी साथ लाए गये । साथ इन वाहनों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण टायर ,स्टील सहित दूसरे जरूरी समानों का भी प्रदर्शन किया गया।
विशेष बात यह रही कि स्टार्ट अप भी आए।जिन्होंने आने वाले दिनों में क्रांतिकारी बदलाव की झलक इस एक्सपो में दिखाई। वाहन चालकों की सुरक्षा को इसमें विशेष महत्व दिया गया, उन्होंने कहा कि आयोजन के बाद लोगों में उत्साह बढ़ा है । अगली बार इस ऑटो एक्सपो को बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे उम्मीद है कि अगली बार परिवहन के दूसरे अन्य साधनों को
भी मौका दिया जाएगा, वहीं इस एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि इसका आयोजन साल में दो बार हो गया है या नहीं लगाने वाले पर निर्भर जाएगा मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह तैयार है
क्या रहा खास भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कौन वाहन चर्चा के विषय रहे
6 दिनों तक 40 एक्सपो में कई वाहनों ने जोर दिखाए जिनमें से कुछ दर्शकों के मन को प्रभावित कर गए ऑटो एक्सपो में आई 36 आई नई साइकिल कंपनियां
इस बार एक्सपो में 36 साइकिल कंपनियां आई । जबकि पिछली बार इनकी संख्या 22 थी। हाल नंबर 14 में लगी प्रदर्शनी में ज्यादातर साइकिल रोजाना इस्तेमाल वाली रही। इसके अलावा सामान उठाने वाली साइकिल भी मौजूद रही। इनकी कीमत 25000 से शुरू होकर 70000 रुपए तक रही।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक सुबह में ई-वाहनों का दिखा जोर
इस एक्सपो में ई वाहनों का जोर दिखा । हर कंपनी ने ई वाहनों का लॉन्च किया। आयोजकों का कहना है कि देश में ई वाहनों की मांग बढ़ रही है । इसे देखते हुए कंपनियां भी नई तकनीकी गुणवत्ता से दूसरे स्तर पर काम कर रही है इस बार ई वाहनों को लेकर कई स्तर पर काम किए गए हैं।
इथेनॉल आधारित बाइक तैयार उपलब्धता का इंतजार
एक्सपो में बड़ी संख्या में एथेनॉल आधारित भविष्य की बाइक को दिखाया गया। यह 80 फ़ीसदी एथेनॉल पर 20 फ़ीसदी पेट्रोल पर चल सकेगी। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी कंपनियों ने एथेनॉल आधारित दो पहिया वाहनों को प्रस्तुत किया। मौजूदा समय में ई -20 तेल उपलब्ध जैसे ही देश में इथेनॉल की उपलब्धता बढ़ जाएगी कंपनियां बाइक भी उपलब्ध करवा देगी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता तेजी से बढ़ेगी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 मे बैटरी की गुणवत्ता में आया सुधार देखने को मिला है
देश में तेजी से ई वाहनों की मांग बढ़ रही है साथ ही इन वाहनों पर विश्वास भी बड़ा है संयुक्त सचिव विमल आनंद का कहना है कि पिछले कुछ साथ सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है बैटरी गुणवत्ता सुधरी, इसके आकार को छोटा व सुलभ बनाया जा रहा है
एक स्टैंड के होंगे दोपहिया वाहनों के चार्जर
मौजूदा समय में चौपाइयां ई वाहनों के चार्ज स्टैंड है एक ही चार्जर से सभी वाहन चार्ज हो जाते, लेकिन यह सुविधा दो पहिया वाहनों में नहीं है इस समस्या को देखते हुए सभी कंपनियां इस दिशा में काम कर रही है आयोजकों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में या समस्या भी दूर हो जाएगी साथ ही चार्ज करने का समय काम करने के लिए फास्ट चार्जर को तैयार किया जा रहा है आने वाले दिनों में 1 घंटे में ही चार्जिंग हो सकेगी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 सभी कंपनियों ने अपना दमखम दिखाया और बेहतर से बेहतर उपकरण का कर दर्शकों को लुभाने की कोशिश की और भारत को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिएआयोजकों ने बहुत प्रयास किया है सारे उपकरण नई तकनीक की से लैस थे जो दर्शकों के बीच रोमांच का विषय रहे।tyh
यह भी पढे- Skoda Kylaq: भारत मे स्कोडा काइलैक की बुकिंग दिसंबर 2024 से शुरू, इस दिन से शुरु होगी डिलीवरी
👍
🏎️👍