America ने निकला Gautam Adani के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट. America में कैसे फंसे Gautam Adani Bribe Scandal में ?

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

Adani Group के चेयरमैन और देश के दुसरे नंबर के सबसे बड़े अमीर व्यवसायी Gautam Adani मुसिबत में आ चुके हैं इसे पहले भी Gautam Adani धोखेबाज़ी के मामले में फस चुके है.

Gautam Adani's big Bribe Scandal in America
Gautam Adani’s big Bribe Scandal in America

क्या है Gautam Adani का अमेरिका में Bribe scandal

Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani पर अमेरिका ने गंभीर आरोप लगाये. न्यूयॉर्क के अभियोजकों का कहना है कि Adani और अन्य उनके सहयोगियो ने अमेरिका निवेशकों से पैसे जुटाने की कोशिश की और इस योजना के बारे में झूठ बोला.और यह भी आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक साबूत मिटाने की कोशिश कर अमेरिकी अधिकारियों को गुमराह किया. और अमेरिका में अपनी कंपनी का संपर्क दिलवाने के लिए 2236 करोड़ मिलियन रिस्वत देने और छुपने का आरोप है.

Gautam Adani का Bribe case

मामला यह है कि अडानी समूह ने solar green, energy contract हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियो को रिश्वत दी और अडानी ने solar green energy contract की घोषणा की थी और घोषणा तब की गई जब कंपनी के अध्यक्ष ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनको बधाई दी थी. ट्रम्प ने एनर्जी कंपनी के नियमों को आसान बनाने का वादा किया.इसे फेडर लॉन्ग पर ड्रिलिंग करना और और पाइप लाइन का निर्माण करना आसान हो जाएगा,

अमेरिका की security exchange commission अडानी ग्रुप ने अमेरिकी निवेशको को झूठी योजना बता कर पैसे और रिश्वत ली. कंपनी ने Gautam Adani के भतीजे और ग्रीन एनर्जी के सागर अडाणी और सात लोगो को आरोपी बताया.और उनके खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में मामला दर्ज किया.

Adani Group के ख़िलाफ़ निकला गिरफ़्तारी वारंट

इस मामले में अमेरिका के कोर्ट में हुई सुनवी मैं उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ इस मामले को देखते हुए  अडानी ग्रुप ने अपना  अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बाउंड रद्द कर दिया तो क्या Gautam Adani की गिरफ़्तारी होगी?

इस वारंट का अदानी group  पर क्या असर पड़ेगा.

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद गौतम अडानी ने क्या कहा

गौतम अडानी ने अपने ऊपर लगे अरोपों को बेबुनियादी बताया है अरोपी अडानी ग्रुप की ओर से बयान जारी हुआ उसमें कहा गया कि अडानी ग्रुप के खिलाफ,  ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ, यूएस डिपार्टमेंट और यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज ने जो आरोप लगाए वे बेबुनियादी हैं. उन्होंने कहा कि अभियोग में लगाएँ गए आरोप अभी सिर्फ आरोप है. जब तक वह सिद्ध नहीं हो जाए. और अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया कि वह सभी कानोनी संभव उपाय करेंगे और हम अपने स्टॉक होल्डर्स पार्टनर्स और कर्मचारियो को असक्त करते हैं कि हम कानून के नियम का पालन करने वाली संस्था है.

अडानी समूह पर लगे अरोपो पर सियासी गरमाहट

अडानी ग्रुप के रिश्वत के आरोपों पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की”अडानी ग्रुप ने भारतीय और अमेरिकी न्याय व्यवस्था को नियमों का उल्लघंन किया है, उन्हें गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और सज़ा दी जानी चाहिए ,लेकिन उन्हें यह कहना है की उन पर नरेंद्र मोदी का हाथ है तो ऐसा नहीं होगा.

Leave a Comment