अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में Donald Trump ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया
राष्ट्रपति पैड की रेस के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की Kamala Harris और रिपब्लिकन पार्टी के Donald Trumpके बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें Donald Trump ने तीन राज्यों में महत्वपूर्ण जीत हासिल की,
अमेरिका में चुनाव का इतिहास और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का तारिका.
अमेरिका में चुनाव के लिए वोट दो प्रकार से दिया जाता है
पहला पॉपुलर वोट दूसरा इलेक्ट्रोरल वोट.
1.पॉपुलर बोर्ड प्रक्रिया में जनता सीधे वोट देती है
2.इलेक्ट्रोरल वोट वोट प्रक्रिया में प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों द्वार दिए गए वोट शामिल होते है ,
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव इलेक्ट्रोरल वोट से होता है
अमेरिका में कुल 538 सीटें हैं जिनमें मतदान 491 सीटों पर पड़े ,जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हेरिस को 224 वोट मिले तथा रिपब्लिकन पार्टी के Donald Trumpको 267 वोट मिले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 270 वोट चाहिए होते हैं.
Donald Trumpके जीत के तीन महतवपूर्ण मुद्दे,
अमेरिका में शानदार जीत के लिए उनके इस तीन मुद्द्दो ने अति महतवपूर्ण भूमिका निभायी,
1. अपने चुनाव प्रचार में अर्थव्यवस्था के विकास को अपना अहम मुद्दा बनाया.
2. अप्रवासन का मुद्दा.
3. गर्भपात का मुद्दा.
Donald Trump को मिली सभी देशों से जीत की बधाइयां.
फ्लोरिडा में अपनी जीत का जश्न मनाया था, उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की शुभकमनाएं दी इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, इटली के प्रधानमंत्री आदि देशो के नेताओं ने उन्हें शुभकमनाएं दी.
अमेरिका में Donald Trump की जीत का प्रभाव.
दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे इनके के प्रति ग्रामीण क्षेत्र का बहुत समर्थन और विश्वास प्राप्त है, इन की जीत का असर अभी से शेयर बाजार में दिखने लगा है ,इसका सीधा असर भारत पर भी देखने को मिलेगा क्रूड की कीमतों में गिरावट एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी जैसी तेल विपणन कंपनियों को भी फायदा होगा, पेट्रोल डीजल सस्ता हो सकता है इसका सीधा फायदा एमआरपीएल चेन्नई पेट्रो और मनाली पेट्रोल जैसी तेल और गैस कंपनियों को भी फायदा होगा क्योंकि कच्चे तेल की कंपनियों के लिए कच्चे मालको भी फायदा होगा, पेट्रोल डीजल सस्ता हो सकता है इसका सीधा फायदा एमआरपीएल चेन्नई पेट्रो और मनाली पेट्रोल जैसी तेल और गैस कंपनियों को भी फायदा होगा क्योंकि कच्चे तेल की कंपनियों के लिए कच्चे माल का काम करता है इसके साथ-साथ हवाई यात्रा भी सस्ती हो सकती है सीधे शब्दों में कहा जा सकता है Donald Trump की जीत से आर्थिक विकास में तेजी आएगी.
Donald Trump का अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर भविष्य में अमेरिका पर क्या असर होगा.
1.डोनाल्ड ट्रम्प के पिछली बार की तरह इस बार भी आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान देंगे.
2.भारत के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
- विदेशी नीतियां प्रति असर. कहां जा सकता है कि Donald Trumpका राष्ट्रपति बनने पर कुछ देशों के मुश्किलें आसान होंगी कुछ देशों के मुश्किलें बढ़ेंगी
Very useful news