Bihar daroga बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी,बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने एक आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा की बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी क्षेत्रों में बंपर vacancy निकलेगी, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए साल 2025 उनके लिए बंपर Vacancy की सौगात लेकर आ रहा है ,
Bihar मैं Bihar daroga की 2093 post का विज्ञापन बहुत जल्दी देखने को मिलेगा.बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर को ही बिहार दरोगा कहा जाता है
Bihar daroga से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे notification exam की date, exam pattern ,exam का syllabus क्या है इसकी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रदान कर रहे है,
पदो की संख्या-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनवी रेली को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार विधान सभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियाँ प्रदान करेगी और 20 लाख स्वरोजगार देगी.जिसका सबसे महत्वपूर्ण भारती बिहार दरोगा की है जिसमें लगभाग 2093 पदो होने की संभावना है और 22000 post लगभाग पुलिस सिपाही भारती के होंगे,
Bihar daroga का notification कब तक-
Bihar daroga का 2093 पोस्ट का notification बहुत जल्दी विधानसभा चुनाव से पहले संभवित December या January माह में देखने को मिलेगा. Bihar daroga बनने की चाहत रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह खबर उनको एक सुनहरा मौका प्रदान करेगी.
Bihar daroga परीक्षा की रूपरेखा .
परीक्षा पास करने के लिए निम्नलिखित चरण से गुजरना पड़ता है
1.Prelim examination
2.Main examination
3.PET/PST
4.Medical
5.docoment verification
Bihar daroga परीक्षा का syllabus-
Bihar daroga के लिए प्रारंभिक परीक्षा का syllabus और में परीक्षा का syllabus अलग-अलग होता है प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्न करने वाले अभ्यासार्थियों की संख्या से 20 गुना मुख्य परीक्षा के लिए बुलाए जाते हैं मुख्य परीक्षा के आधार पर ही कट ऑफ का निर्धारण होता है
Bihar daroga के prelim examination syllabus-
प्रारंभिक परीक्षा में general knowledge और current affairs के 100 question 200 marks आते है .इसकी समय सीमा 2 घंटे होती है. परीक्षा में पास अभ्यर्थी की संख्या से 20 गुना मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है
Bihar daroga के main examination का syllabus-
मुख्य परीक्षा के दो paper होते हैं
1. First paper- Hindi का होता है जिसमें 100 प्रश्न 200 नंबर के होते हैं हिंदी का पेपर केवल क्वालीफाइंग पेपर होता है इसको पास करना जरूरी होता है यह दो घंटे का होता है
2. Second paper. बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र में प्रश्न दिखाएं 100 प्रश्न 100 प्रश्न 200 नंबर के आते हैं जो विभिन्न विषयों से संबंधित होते हैं जैसे General studies, General science civics ,Indian history ,Geography of India, Mathematica and Mental ability test.के questions आते हैं.
मुख्यमंत्री परीक्षा के आधार पर फाइनल कट ऑफ निर्धारण होता है, आने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाता है।
Bihar daroga मे नेगेटिव मार्किंग है की नहीं-
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है जो 0.5 होती है
Bihar daroga के लिये qualification
ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से होना चाहिए .
Bihar daroga के लिए आयु सीमा-
आयु सीमा का अलग-अलग निर्धारण किया गया है-
-Female candidate की आयु maximum 40 साल .
-Male candidate की आयु maximum 37 साल.
बिहार में दूसरे राज्य में अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा या नहीं-
बिहार में दूसरे राज्य में अभ्यर्थियों को समान वर्ग से फॉर्म भरें करने का मौका मिलता है.
लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यार्थिय का इंतजार अब खतम होगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा,वर्दी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर बन कर सामने आए गी और वहाँ के नौजवानो को एक बार फिर से अपने सपनों को सच करने का अवसर प्राप्त होगा, स्टार की चाह रखने वाले अभ्यर्थी जल्द ही बिहार में दरोगा की vacancy आवेदन जल्दी ही कर सकेंगे भरती का इंतजार सभी अभ्यार्थियों को बेसबरी से हैं.