मेष राशि (ARIES): साल 2024 जाने वाला है और 2025 आने वाला है पिछले साल की तरह ही सभी राशियों पर ग्रहों का असर 2025 में भी पड़ेगा राहु केतु शनि आदि ग्रह कितना किस राशि को प्रभावित करेंगे आईए जानते हैं सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025?
सभी राशियों पर उनके ग्रहों का बहुत प्रभाव पड़ता है नये साल में राहु-केतु शनि, मंगल समेत सभी ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। जिसका प्रभाव हर राशि के लोगों पर पड़ेगा। 12 राशियों के आधार पर नए साल में होने वाले ग्रह परिवर्तनों को जानेंगे, आज हम उन राशियों के एक वर्ष के उतार चढ़ाव को स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे
आइए जानते हैं आपका राशिफल
सबसे पहले हम शुरुआत करेंगे मेष राशि से
मेष राशि (ARIES)
मेष राशि के लोगों के नाम के लिए ये अक्षर प्रारंभिक होते हैं:
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मेष राशि के बारे में ये बातें कही जाती हैं:
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है
Horoscope 2025 हम इस राशि का राशिफल जानेंगे देखेंगे 2025 मे मेष राशि जातकों के लिए कितना लाभकारी रहेगा।
मेष राशि का 2025 में स्वास्थ्य
2025 में मेष राशि वालों को इस साल अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सजग रहने की जरूरत है। अगर आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या पहले से है तो इसको लेकर आपको और भी अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि समस्या में वृद्धि हो सकती है। आपको इस साल जोखिम से भी बचना चाहिए, हड्डियों से संबंधित समस्या हो सकती है।
मेष राशि का कैरियर 2025 में
मेष राशि वाले जातकों के लिए 2025 नौकरी के लिए कुछ नए अवसर प्रदान करेगा वैसे कार्यक्षेत्र में आपके संघर्ष अधिक रहेगा। अधिकारी वर्ग से आपको तनाव भी मिल सकता है। आप इस साल नौकरी में बदलाव के भी प्रयास कर सकते हैं, और इसमें आपको सफलता भी मिल सकती है। बिजनेस और कारोबार में आपको इस साल मानसिक तनाव अधिक मिलेगा। तकनीकी समस्याओं की वजह से परेशानी और खर्च भी होगा। वैसे आप कुछ नया काम भी शुरू कर सकते हैं। अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखना फायदेमंद होगा।
राशि वालों का 2025 में लव लाइफ
मेष राशि जातकों के लिए या साल पारिवारिक और नए संबंधों के लिए मिला-जुला रहेगा इस साल आपको वैवाहिक जीवन और परिवार संबंधी मामलों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अप्रैल और मैं में स्थिति काफी भयानक हो सकती है प्रेमी के साथ मनमुटाव की प्रबल संभावना है इसीलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, मेष राशि के जातकों के लिए इस वर्ष विवाह योग्य संभावना बन रही है विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है की मेष राशियों को अपने ससुराल पक्ष से उधर लेन-देन नहीं करना है वरना कष्टकारी होगा
मेष राशि की 2025 में आर्थिक स्थिति
मेष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष खर्चीला रहेगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आप घर या फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं अथवा भूमि खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह वर्ष उम्मीद की किरण जगाने वाला है। आपकी यह चाहत पूरी हो सकती है। मई के बाद आपको आकस्मिक लाभ और धन की प्राप्ति होगी। लेकिन आपको जोखिम वाले क्षेत्र में निवेश करने से बचना होगा। स्वास्थ्य कारणों पर धन खर्च हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहना फायदेमंद होगा।
मेष राशि वाले जातकों के लिए सबसे समस्यादायक बात यह है कि 2025 में मेष राशि में शनि की साढेसती प्रारंभ होगी,मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला स्टेज साल 2025 में शुरू होगा,। मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 31 मई 2032 तक रहेगा।आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रारंभ हो जाएगा। यह संकेत है इस बात का कि अगले लगभग साढ़े सात वर्ष आपको शनि की साढ़ेसाती से गुजरना होगा। शनि का यह गोचर आपके लिए मानसिक रूप से कुछ तनाव पैदा करेगा शनि की साढ़ेसाती का सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप अपने जीवन को व्यवस्थित रखें और कर्मों को व्यवस्थित करें जिससे यह समय आपके लिए अवसर वाला सिद्ध हो।
शनि साढ़े साती के प्रभाव से कैसे बचें?
शनि साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन संध्या के वक्त सरसों के तेल में काला तिल मिलाकर शनि मंदिर में दीपक जलाएं। शनिवार को पीपल के पेड़ और शमी के पेड़ में जल चढ़ाएं। शनि देव का मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें। रोजाना हनुमान चालीसा, शनि चालीसा और शिव चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव को खुश किया जा सकता है।
मेष राशि वाले जातक क्या उपाय करे जो २०२५ में सुख शांति प्राप्त कर सकें
राशि के लोगों को इस साल में गुरु, शनि और राहु के प्रतिकूल प्रभाव को कम करके स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पूरे साल इन उपायों को आजमाना चाहिए।
१.मेष जातकों को 2025 में उपाय के तौर पर शनि स्तोत्र का पाठ नियमित करना चाहिए।
२.सातमुखी रुद्राक्ष को धारण करना 2025 में मेष जातकों के लिए लाभदायक रहेगा।
३ वाणी पर संयम रखें और क्रोध को सहन करना सीखें तो यह आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगा।