कौन है दुबई के बिजनेसमैन Antony thattil ? जो साउथ की मशहूर अभिनेत्री Keerthi Suresh के साथ शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं.

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से बहुत ही दिलचस्प खबर सुनने को आ रही है कि साउथ की एक्ट्रेस Keerthi Suresh अपने 15 साल पुराने बॉयफ्रेंड दुबई के बिजनेसमैन Antony thattil के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं .उन्हें अपनी शादी दिसंबर माह में अनाउंस की.

antony-thattils-marriage-with-keerthy-suresh
antony-thattils-marriage-with-keerthy-suresh

साउथ की एक और एक्ट्रेस बनेगी दुल्हनिया

साउथ इंडस्ट्रीज़ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है.कीर्ति सुरेश ने तमिल, मलयालम, तेलुगु फिल्मों में काम किया है.2019 में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था,कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था.कीर्ति सुरेश की सर्वश्रेष्ठ ,फिल्म रंग दे, रही है.इंडिया टाइम्स के हवाले से खबर आ रही है कि कीर्ति सुरेश अपने 15 साल ,कह सकते हैं कि बचपन का प्यार Antony thattil के साथ दिसम्बर माह में शादी करने जा रही है. लेकिन यह खबर कीर्ति सुरेश और उनके परिवार से क्या खबर की पुष्टि नहीं हो रही है.

कौन है Antony thattil जिनको कीर्ति सुरेश ने अपना जीवन साथी बनाया.

Antony thattil के बारे में कहा जा रहा है कि उनका और Keerthi Suresh का रिश्ता 15 साल पुराना है उन्होने एक साथ कॉलेज में पढाई की, फिर वो दुबई में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं,जो कोच्चि में रिसॉर्ट एक ब्रांड के मालिक हैं. इनका  होमटाउन कोच्चि है, उनका बिजनेस दुबई चेन्नई और कोच्चि में है.चेन्नई में उनकी अनेक कंपनी है. एक्सपोरस विंडो सॉल्यूशंस के मालिक है, इन्होने ने अपना टाइम दुबई ,चेन्नई, कोच्चि खर्च करते हैं . Antony thattil बहुत ही सादा जीवन जीते हैं, लाइट लाइन से दूर रहते हैं .उन्हें Keerthi Suresh के साथ, बहुत ही कम देखा जाता है और कहा जाता है कि अब उनका 15 साल पुराना रिश्ता है या उनका बचपन का प्यार है उनका प्यार शुरू हुआ जब Keerthi Suresh हाई स्कूल और Antony thattil स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे . वह कॉलेज टाइम से एक साथ है और वह एक दूसरे को बेहतर समझते हैं.

Goa होगा उनका विवाह स्थल

मीडिया की ओर से खबर आ रही है कि कीर्ति सुरेश और Antony thattil की शादी दिसंबर माह में गोवा में होगी अभी तक Keerthi Suresh की ओर से ऐसी कोई खबर बाहर नहीं आ रही है कि वह शादी करने जा रही है लेकिन Antony thattil हर जगह चर्चा का विषय बने हुए कौन है. Antony thattil बहुत जल्दी ही Keerthi Suresh शादी के बंधन ने बनने जा रहे है

1 thought on “कौन है दुबई के बिजनेसमैन Antony thattil ? जो साउथ की मशहूर अभिनेत्री Keerthi Suresh के साथ शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं.”

Leave a Comment