अमेरिका में लगी भीषण आग, लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया तक पहुंची आग पर काबू पाने में क्यों हो रहा अमेरिका नाकाम ?

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

अमेरिका में लगी भीषण आग से चारो ओर त्रासदी फैली हुई है हर जगह आग ही आग दिखाई दे रही है जंगलों में जलती ऊंची उठती आग की लपटे, आसमान में निकले धुएं का सैलाब और हर जगह मचा त्रहीमाम इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया ये आग अमेरिका में कैसे लगी, और इस जंगल की आग ने कैसे अमेरिका के लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया शहर को अपने आगोश में ले लिया.

America failing to control the massive fire in America
अमेरिका में लगी भीषण आग काबू पाने में क्यों हो रहा अमेरिका नाकाम 

 

अमेरिका में लगी भीषण आग, एक ही सवाल आखिर कैसे लगी ये आग?

अमेरिका में लगी भीषण आग ने महातांडव मचाया हुआ है जंगलों में लगी आग जो रुकने का नाम नहीं ले रही है ये आग पहले लॉस एंजिल्स के चार जगहों पर आग लगी थी , केनिथ, हर्स्ट, पेलिसड्स और ईस्टन थे जिसमें से केनिथ और हर्स्ट के आग पे काबू कर लिया गया लेकिन पेलिसड्स और ईस्टन की आग को बुझा पाने में अमेरिका असमर्थ है यह आग दिन प्रतिदिन भीषण होती जा रही है इसने अब तक 12000 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है यह आग 7 जनवरी को फैली थी जो धीरे-धीरे लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया शहरों तक फैल चुकी है मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अमेरिकी सरकार इसके बचाव में कार्य कर रही है लेकिन कार्य सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं, आईए जानते हैं कि कैसे अमेरिका में लगी भीषण और क्या हाल है लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया के शहरो का जो इस आज की चपेट में आ गए हैं,

अमेरिका में लगी भीषण आग के लॉस एंजेलिस शहर में आग रुकने का नाम नहीं ले रही है

अमेरिका में लगी भीषण आग मे लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने यहां काफी नुक़सान पहुंचाया है. हज़ारों की संख्या में घर खंडहर बन गए हैं.लॉस एंजेलिस में लगी आग को अमेरिका के इतिहास की सबसे खतरनाक आग माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि इस आग के चलते 135 से 150 अरब डॉलर (करीब 11 से 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हुआ है. वहीं, खाक हुई संपत्तियों में 8 अरब डॉलर की संपत्ति ऐसी है जो बीमा के दायरे में आ सकती है.अमेरिका का लॉस एंजेलिस लगभग हफ्तेभर से धधक रहा है. एक साथ कई जंगल जलकर स्वाहा हो गए हैं. आम से लेकर खास लोगों के आशियाने जलकर खाक हो चुके हैं. अब तक 24 लोग इस आपदा में अपनी जान गंवा चुके हैं. इस आग की त्रासदी से ऐसी कई कहानियां भी निकलकर सामने आ रही हैं, जो हिलाकर रख देती हैं. जानकार ऐसी आशंका जता रहे हैं कि मौसम और जलवायु परिवर्तन के अंतर्निहित असर, आने वाले दिनों में भी आग भड़कने का कारण बने रहेंगे. साथ ही इस आपदा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है . अभी भी आग बुझाने के काम में हज़ारों दमकलकर्मी लगे हैं. लेकिन कई जगहों पर आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है और कहा है कि हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब है. यहां का आसमान राख के बारीक कणों और धुएं की चादर से ढंक गया है.

हॉलीवुड की वजह से लॉस एंजेलिस को पूरी दुनिया जानती है. 35 किलोमीटर और 3 लाख 21 हजार एकड़ में बसे इस शहर की कुल आबादी 38 लाख है. ये वो चमकता शहर है जिसकी चमक से पूरी दुनिया चौंधिया जाती है. बड़े-बड़े सितारों और मिलेनियर-बिलेनियर के आलीशान और महंगे घर इसी शहर में हैं. इसी शहर की दूसरी तस्वीर पिछले एक हफ्ते से पूरी दुनिया देख रही है. अपनी फिल्मों से परदे पर आग लगाने वाला हॉलीवुड आज खुद कुछ यूं आग की चपेटे में है. सिर्फ 7 दिनों में 3 लाख 21 हजार एकड़ वाला लॉस एंजलिस 40 हजार एकड़ को अपनी आंखों के सामने खाक होते देखता रह गया.

लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया में तबाही का माहौल करोड़ों की संपत्ति खाक

30 गति से चल रही है हवा के कारण आग बढ़ती जा रही है जो अब फिल्म उद्योग हॉलीवुड को अपनी चपेट में ले रही है. इस गोल्डेन सिटी पर मानों कालिख पुत गई है. कभी लाइट्स की रोशनी में जगमाने वाला यह शहर अब आग की तपिश झेल रहा है. अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जंगलों की आग अब भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई है। भयंकर आग फैलने की घटनाएं एक हफ्ते पहले शुरू हुई थीं। आग की चपेट में आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। 12,300 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। आग से 40,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल गया है। इस बीच राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए फिर से ‘विशेष रूप से खतरनाक’ हवाओं की चेतावनी दी है। इस आज की वजह से वहां भारी नुकसान हो रहा है कई लोगों के मरने की खबर मिल रही है यह आंकड़ा और पार हो सकता है जब आग बुझाने के बाद लाशों की गणना की जाएगी

Property worth crores destroyed

अमेरिका में लगी भीषण आग में कई राष्ट्र मदद के लिए आगे आए

अमेरिका में लगी भीषण आग में कई राष्ट्र उसके मित्र बन के उभर रहे हैं जिसमें सबसे अहम नाम ईरान का है ईरान ने अमेरिका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है इसके साथ-साथ कनाडा भारत और कई मित्र राष्ट्र अमेरिका के इस दुखद घटना में उसके साथ है

अमेरिका के लगी भीषण आग को बुझाने में कई प्रयास किया जा रहे हैं पिंक वाटर का उपयोग किया जा रहा है क्या है यह पिंक वाटर

Use of pink water to extinguish fire

दरअसल ये एक फ़ायर रिटार्डेंट है, यानी ऐसा पदार्थ जो आग लगने या जलने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है. वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं. यह गुलाबी पदार्थ पानी, साल्ट्स (केमिकल) और उर्वरकों का मिश्रण है. इसमें मूल रूप से अमोनियम फॉस्फेट मिला हुआ घोल होता है।बता दें कि पिंक लिक्विड का छिड़काव रिटार्डेंट आग के रास्ते में किया जाता है. जिससे यह पौधों पर एक परत बना देता है, यह परत ऑक्सीजन की सप्लाई रोककर आग को फैलने से धीमा कर देता है. जिससे आग फैलने पर काफी हद तक रोक लग जाती है. कई बार इससे आग भी बुझ जाता है.

यह भी पढे- बांग्लादेश में हैवानियत की सारी हदें पार हिंदुओं की लाशों के साथ तक की जा रही है दरिंदगी

 

Leave a Comment