महाकुंभ 2025 प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है आयोजन के दौरान महाकुंभ 2025 में एक बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है महाकुंभ में लोगों की सुविधाओं के लिए टेंट सिटी बनाई गई है इसी टेंट सिटी आग लग गई और अचानक सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई लेकिन सही समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के सतर्कता के कारण बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई वरना महाकुंभ में लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के जान खतरे में पड़ जाती आईयें जानते हैं विस्तार से ऐसा क्या हुआ 2025 के महाकुंभ में
महाकुंभ 2025 प्रयागराज में गीता प्रेस के टेंट हाउस में लगी आग
महाकुंभ 2025 के सेक्टर नंबर 19 में करीब 4.30 बजे गीता प्रेस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 25 से ज्यादा टेंट जल गए. आशंका है कि आग खाना बनाते समय फैली. बताया जा रहा है कि इससे शिविर में रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक लिया गया. इधर, घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली है.
महाकुंभ 2025 मे आग का कारण तेज हवा को बताया
महाकुंभ 2025 लगी आग स्वस्तिक द्वार से और रेलवे पुल के नीचे जहां अखाड़े हैं,ओर कई बाबाओं का निवास स्थान है लोग वहीं पूजा साधना करते है वहीं आग लगी है. रविवार शाम लगी यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही नजर आ रही थी. आग लगने से मेले में अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आधिकारी पहुंच गए. आग की विकरालता को देखते हुए अन्य सेक्टरों से भी दमकल की गाड़ियां बुला ली गईं. महाकुंभ टेंट सिटी में भीषण आग से 25 से ज्यादा टेंट इसमें जल गए. जबकि गीता प्रेस के 160 से अधिक कॉटेज जलने की जानकारी सामने आई है. वहीं एहतियातन फायर विभाग ने सेक्टर 19 का इलाका सील कर दिया. फायर विभाग की करीब 45 गाड़ियां लगीं, तब जाकर आग को फैलने से रोका जा सका. हालांकि हवा तेज होने से आग पर काबू पाने में परेशानी हुई. इसी कारण आग एक से दूसरे टेंट तक फैली. बताया जा रहा है कि आग टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है. इसके बाद आग ने कई और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. किचन में रखे सिलेंडर फटने से आग और भीषण होती गई.
महाकुंभ 2025 मे गीताप्रेस के 180 कॉटेज जल गए
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
महाकुंभ 2025 में आग से निपटने के हाई सिक्योरिटी
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।
महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए
👮♂️🚒🫡🙋♂️
🥺🥺