गौतम अदाणी के बेटे की शादी : गौतम अदाणी ने मीडिया मे किया खुलासा बोला बेटे की शादी होगी साधारण तरीके से । कौन है adhnai परिवार की होने वाली बहु

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के के बेटे छोटे सुपुत्र जीत अदाणी किसी परिचय के मोहताज नहीं। इस समय जीत अदाणी की शादी की खबरें सोशल मीडिया में छाई हुई है ।इस खबर के पुख्ता जानकारी गौतम अदाणी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है आप को बता दे कि गौतम अदाणी के पुत्र जीत अदाणी की सगाई 12 मार्च 2023 को गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह के साथ हुई थी ।उन दोनों ने अपना रिश्ता प्राइवेट रखा ।सबसे दिलचस्प बात ये है  कि अदाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदाणी के बेटे की शादी में क्या खास होने जा रहा है ।क्या ये शादी मुकेश अंबानी के परिवार की शादी को मत देगी ,कितने करोड़ की होगी अदाणी ग्रुप के बेटे की शादी , जीत अदाणी की ये खबरें मन में बार बार आती है तो आइए जानते है क्या होगा अदाणी ग्रुप कि इस शादी में ।

Gautam Adani disclosed this in the media

गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी होगी बिल्कुल साधारण तरीके से 

जैसे ही गौतम अदाणी ने ये मीडिया के सामने कहा कि शादी साधारण तरीके से होगी तो सब लोग ये खराब सुन भौचक्का हो गए की अदाणी ग्रुप के शादी साधारण तरीके से होगी। गौतम अडानी ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जीत की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे.

दरअसल, मंगलवार को गौतम अडानी महाकुंभ पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की, यहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर जानकारी दी.

Jeet Adani  &  Diva

दिवा जैमिन शाह: कौन हैं अदाणी परिवार की होने वाली बहू?

दिवा जैमिन शाह का नाम सुनते ही हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वह कौन हैं। दिवा मशहूर डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। उनके पिता का डायमंड बिजनेस, सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, भारत ही नहीं, दुनिया भर में जाना जाता है। यह कंपनी 1976 में शुरू हुई थी और मुंबई और सूरत में इसकी बड़ी पकड़ है।

दिवा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनके परिवार की शोहरत और डायमंड इंडस्ट्री में योगदान उन्हें खास बनाता है। उनके पिता और उनके टीम मेंबर्स ने डायमंड व्यापार में अपनी खास पहचान बनाई

जीत अदाणी: जोश से भरे गौतम अदाणी के बेटे, खुद की अलग पहचान बनाई

Jeet Adani

गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी एक जोशिले युवा है वो अपनी प्रतिभा के बल पर अगल पहचान बनाए हुए है। जीत अदाणी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ और वह आज अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। गौतम अदाणी के बेटे जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से पढ़ाई की है और 2019 में अदाणी ग्रुप से जुड़े।

शुरुआत में उन्होंने ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और गवर्नेंस पॉलिसी पर काम किया। जीत अदाणी सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह अदाणी डिजिटल लैब्स के जरिए एक सुपर ऐप भी डेवलप कर रहे हैं, जो ग्रुप के ग्राहकों के लिए खास होगा।

जीत को पायलट बनने का शौक है और वह खाली समय में गिटार बजाने और स्पोर्ट्स कार चलाने का आनंद लेते हैं। जीत अदाणी और दीवा जैमिन इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए जब से उनके शादी की ख़बर आई है ,तो ये देखना दिलचस्प होगा कि अदाणी ग्रुप शादी कितनी खास होने वाली है ।

यह भी पढे -Inspiring Story- जुनून हो जिसके अंदर उसको कहते हैं ‘Polycap का Inder Jaisinghani

1 thought on “गौतम अदाणी के बेटे की शादी : गौतम अदाणी ने मीडिया मे किया खुलासा बोला बेटे की शादी होगी साधारण तरीके से । कौन है adhnai परिवार की होने वाली बहु”

Leave a Comment