बांग्लादेश में हैवानियत की सारी हदें पार हिंदुओं की लाशों के साथ तक की जा रही है दरिंदगी

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

कानपुर न्यूज़ – बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर से हिंदू संगठनों ने किया रोष मार्च- 

बांग्लादेश मे हो रहे अत्याचर से पूरा देश आघात हैं  और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है। उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली, मुंबई, असम, राजस्थान, गुजरात,  पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लोग रैलियां निकाल रहे हैं। आइए जानते है आखिर क्यू हुये ये –

एक मामूली सा आंदोलन जो छात्रों ने अपने हितों के लिए शुरू किया था उसे क्रांति का रूप दिया गया अब इस कथित आंदोलन की पोल खुल गई है हो सकता हो कि यह आंदोलन छात्रों ने शुरू किया लेकिन अब यह पर कट्टरपंथी ताकतों ने अपना कब्जा कर लिया है, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ कत्ले आम हो रहा है उनकी स्थिति इतनी भयानक है कि वे बांग्लादेश छोड़ भारत की ओर पलायन कर रहे हैं, हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है वहां हिंदू सुरक्षित नहीं है ना उनकी इज्जत, ना उनकी मान मर्यादा यहां तक की बहू बेटियां तक सुरक्षित नहीं है, आइए जानते है क्या हो रहा है…

बांग्लादेश में हिंदू परिवार की स्थिति बहुत ही मार्मिक:

नफरत की सबसे निर्मम झलक देखनी हों तो बांग्लादेश आओ यहां पर महिलाओं के चेहरे पर दर्द, बच्चों की खामोशी, बुजुर्गों की आंखों में खौफ और पुरुषों की बेबसी आपको बताएगी कि यहां के हालात कितने खराब है ! एक अच्छे कल के लिए भीड़ ने शेख हसीना की  सत्ता को उखाड़ फेंका था आज जो इस देश में यह सब हो रहा है उससे इसके भविष्य के खतरे पर भी सवाल उठने शुरू हो गए, बांग्लादेश में हर जगह अजारकता का माहौल है सड़कों पर इंसानियत कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं बांग्लादेश में हाल इतने बेहाल है कि लोग डर के साए में जी रहे हैं लोगों के घरों को लूटा जा रहा है, महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है सरे आम हत्याएं की जा रही हैं रात में लोग घरों पर जग रहे हैं उनको डर है कि कहीं उनके घर को लुटेरे निशाना न बना ले, पुरुषों को धन के लुट जाने का कोई डर नहीं लेकिन उनकी बहू बेटियों की इज्जत लूटी है जा रही है ! चाहे वह 16 साल की बच्ची हो या 4 साल की या वह प्रेग्नेंट महिला हो किसी को नहीं छोड़ा जा रहा है उनको सारे आम चौराहे में घसीटते हुए ले जा के बांग्लादेशी उनके उन पर भूखे गिद्ध की तरह उन पर टूट पड़ते हैं, जरा सोचिए वहां की जो महिलाओं के जो इतनी निर्मम हैवानियत हो रही है तो सोचिए उनके मासूम दिल पर क्या बीत रही होगी।

brutality-in-Bangladesh
हैवानियत की सारी हदें पार हिंदुओं की लाशों के साथ तक की जा रही है दरिंदगी

 

बांग्लादेश मैं हर हिंदू महिला के मन में बस यही ख्याल आता है की है भगवान अगले जन्म मुझे महिला का जन्म ना दे:

कितना दर्द सही रही होगी हर महिला जिसके पति को उनके आंखों के सामने बीच चौराहे में उनके शरीर से खाल निकाल के उनको बीच  चौराहे में उल्टा टांग दिया जाता है और उसे महिला के साथ इतनी दरिंदगी की जाती है उस महिला पर क्या गुजरती होगी, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है कि फिर से एक बार कश्मीर जैसा कत्ले आम बांग्लादेश में शुरू हो गया है , बांग्लादेशियों की हैवानियत यही तक नहीं रुकती वे हिंदुओं को घर को लूटते तो है ही इसके साथ-साथ महिलाओं के साथ बलात्कार कर उनको घर के अंदर बंद करके जिंदा जला दे रहे है

सरकार से कोई भी मदद नहीं मिल रही है:

बांग्लादेश में हिंदुओं को वहां के पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है, क्योंकि खुद पुलिस वहां पर सुरक्षित नहीं है वहां पर उपद्रवी तत्व उनको भी बक्श नहीं रहे हैं पुलिस जिसका काम लोगों की सेवा और  सुरक्षा करना है वही नहीं सुरक्षित है तो सोचिए उसे देश का क्या आलम होगा बांग्लादेश अपने विनाश की ओर जा रहा है, हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है लगभग 27 जिलों तक यह घटना पहुंच चुकी है कहीं-कहीं तो हाल ये है कि अगर कहीं किसी होटल में हिंदू परिवार रुके हुए देखे जाते हैं तो वह पूरे होटल को आग लगा दी जाती है आखिर हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों रखते हैं बांग्लादेशी, आखिर ऐसा क्या हो गया।

बांग्लादेशी के निशाने पर हिंदू, हिंदू मंदिर, और इस्कॉन मंदिर:

भारत और बांग्लादेश की दोस्ती आज की नहीं है सदियों पुरानी है यह देश कभी मित्रता के अटूट बंधन में बंधे थे आज उसी देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है हिंदुओं को तलवार से काटने की धमकी दी जा रही है ऐसा क्या हो गया कि वहां हिंदू पर अत्याचार बढ़ रहा है इस्कॉन मंदिरम और वहां के पुजारी को जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही है कई मंदिरों को नष्ट किया जा चुका है हिंदुओं को कोने-कोने से निकाल कर ढूंढ ढूंढ कर मारा जा रहा है,

भारत की ओर से सुरक्षा के क्या उपाय किए जा रहे हैं:

भारत की ओर से बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को सा-कुशल वतन वापसी के लिए योजना बनाई जा रही है उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर से सुरक्षित निकाला जा रहा है और शांति हिम्मत संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है, विदेश सचिव बांग्लादेश से वार्ता कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की कोशिश कर रहे हैं,

बांग्लादेश पाकिस्तान बनने की कगार पर तो नहीं

पाकिस्तान से भारत के दुश्मनी आज से नहीं है कई साल पुरानी है वही हाल बांग्लादेश का भी हो रहा है जिस हिसाब से जिस नफरत से हिंदुओं के साथ हैवानियत की जा रही है, उस हिसाब से कहा जा सकता है कि बहुत जल्द ही भारत की दुश्मनी के लिस्ट में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश का भी नाम जुड़ जाएगा कहीं ऐसा तो नहीं बांग्लादेश को पाकिस्तान का शह मिल रही हो आखिर भारत से इतनी नफरत क्यों करने लगा यह वही बांग्लादेश है जिसकी आजादी में भारत ने इस की मदद की थी और उसे एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने में मदद की थी, कहीं यह किसी की सोची समझी साजिद तो नहीं भारत के खिलाफ।मुसलमानों के बीच हिंदुओं के प्रति आंतरिक रूप से एक तिरस्कार और घृणा का भाव व्याप्त है.

यह कहना अनुचित नहीं होगा कि 5 अगस्त से लेकर अभी तक हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों पर 200 से अधिक हमले होने और लगभग 20 मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर मिल रही है इंसानियत शरमसर हो रही है , मुस्लिम हिंदुओं को मिटाने पर तुला हुआ है

यह भी पढे –Jhansi Medical College मैं कैसे नन्हीं किलकारियां दर्दनाक मातम में बदल गई.

2 thoughts on “बांग्लादेश में हैवानियत की सारी हदें पार हिंदुओं की लाशों के साथ तक की जा रही है दरिंदगी”

Leave a Comment