
Dehli School Bomb Threat : Delhi के 40 स्कूलों को फिर एक बार आज सुबह 7.30 बजे उनको बम से उड़ाने की धमकी भरा e-mail मिला। इस e- mail को स्कूलों को भेज कर 30,000 हजार डॉलर की मांग की गई है । आखिर क्या है मामला आइए जानते है
DPS आर.के पुरम और GD Goenka पश्चिम विहार को मिला बम से उड़ने का धमकी भरा ईमेल
Dehli School Bomb Threat आज सुबह तड़के 7: 30 बजे DPS और GD Goenka जैसे चर्चित स्कूलों को ईमेल के माध्यम से एक धमकी मिली जिसमें स्कूलों से $ 30000 की मांग की गई और कहा गया अगर मांग पूरी न हुई तो स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा, यह धमकी मिलते ही स्कूल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया इस तरह की धमकी दिल्ली के स्कूलों के लिए कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है आज जिस समय दिल्ली के DPS आर.के पुरम और GD Goenka पश्चिम विहार को जैसे ही धमकी भरा ईमेल मिला उस समय स्कूल के बहुत से छात्र स्कूल आ चुके थे, ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने आनन – फानन स्कूल में छुट्टी कर दी और बच्चों को तुरंत घर भेज दिया। और पुलिस प्रशासन को सूचना देकर घटना की जानकारी दी । दिल्ली पुलिस सूचना पाकर तुरंत जांच प्रक्रिया में जुट गई, स्कूल के कर्मचारी में दहशत का माहौल है विद्यालय में कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है
ईमेल में 30000 हजार डॉलर की मांग स्कूलों से की गई
दिल्ली के स्कूलों में आज सुबह से ही हड़कंप मच गया जब उन्हें धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुए। छात्र, अभिभावक और कर्मचारी जो रोज की तरह विद्यालय में आ चुके थे या आने की तैयारी कर रहे थे यह खबर सुनकर उन्हें तत्काल ही वहां से हटाया गया. ईमेल के माध्यम से धमकी करता ने कहा है कि स्कूल बिल्डिंग के अंदर कई बम संयोजित रूप से रखे गए हैं और अगर उन्हें $30000 नहीं मिलते हैं तो वह बम विस्फोट कर देंगे जो छात्रों वह स्कूल के लिए ठीक नहीं होगा।
दिल्ली पुलिस स्कूलों को धमकी मिलने पर तुरंत हरकत में आई
आज सुबह तड़के 7:30 बजे दिल्ली के40 स्कूलों को जब धमकी भरे मैसेज मिले तब दिल्ली पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच पड़ताल में जुट गई और तत्काल ही बम निरोधक दस्ता मौके पर स्कूल पहुंचकर बम की जांच में लग गए दिल्ली पुलिस प्रशासन निर्जनता से अनुरोध किया है कि वह पुलिस पर विश्वास बनाए रखें शांति बनाए रखें पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं प्राप्त हुआ है फिर भी पुलिस सख्त तरीके से काम कर रही हैं।
Dehli School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिलने पर राजनीतिक सियासत में गर्माहट का माहौल हो गया
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी और $30000 की मांग होने पर नेता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रतिरूप कर रहे हैं वही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा” दिल्ली की जनता ने दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी पहले खराब कभी नहीं देखी और कहां की अमित शाह को दिल्ली आना चाहिए और दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए”
😭😢
😱