महान बल्लेबाज़ Sachin Tendulkar और धुरंधर गेंदबाज Vinod kambli क्रिकेट जगत की ऐसी महान हस्ती हैं जो किसी परिचय का मोहताज नहीं यह जोड़ी बचपन से है, Sachin Tendulkar और Vinod kambli बचपन के जिगरी दोस्त है, अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक कार्यक्रम उद्घाटन में vinod kambli ने Sachin Tendulkar को नहीं पहचाना आइए जानते हैं मामला क्या है.
Vinod kambli क्रिकेट दुनिया का वह चमकता सितारा है जिसकी चमक कभी भी कम नहीं होगी

Vinod kambli और Sachin Tendulkar Viral वीडियो का सच
महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के जिगरी दोस्त विनोद कांबली के मुलाक़ात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, बात उस समय की है जब विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर अपने कोच रमाकांत आचेरकर के स्मारक उदघाटन के कार्यक्रम में आए थे जब सचिन तेंदुलकर विनोद कांबली से मंच पर मिलने के लिए आगे बढ़े तो विनोद कांबली उनको कुछ पल के लिए नहीं पहचान पाए लेकिन थोड़ी देर बाद vinod kambli अचानक उनका हाथ पकड़ कर अपनी और खिंचते हैं और खड़े होकर सचिन से मिलने की कोशिश करते हैं लेकिन कमजोरी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं और पास खड़े एक व्यक्ति उनको सहारा देकर कुर्सी पर बैठा देता है ऐसा नजारा देखकर मन इमोशनल हो जाता है इससे बुरा सचिन तेंदुलकर वहां से चले जाते हैं, इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर विनोद कांबली के साथ-साथ राज ठाकरे भी मौजुद थे
वीडियो को देखकर प्रशंसको का रिएक्शन बहुत ही भावुक रूप में आने लगता है
वीडियो देख कर उनके प्रशंसको से प्रतिक्रिया आने लगी है एक प्रशंसक ने कहा “विनोद कांबली एक शानदार खिलाड़ी है उनका करियर बर्बाद हो गया है” दूसरे प्रशंसक ने लिखा “क्या कांबली को मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है”? हम आपको बता दें कि विनोद कांबली कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं.
Vinod Kamli को क्या है स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। विनोद कांबली पिछले कुछ समय से काफी गंभीर स्वास्थ्य संबंध समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हे पहले ही दिल की समस्यों और अवसाद से जूझने के बारे में खुलकर बात की थी, विनोद कांबली को 2013 में चेंबूर से बांद्रा जाते समय कार्डियक अरेस्ट आया थे उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भरती करवाया गया था उसके साथ-साथ ही वह 2012 से गंभीर Angioplasty धमनी रोग से गंभीर है वह काफी समय से चलने फिरने में असमर्थ है और लोगों को कम पहचान पाते हैं उनके प्रशसकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की है और कहा है कि कांबली जल्दी से अच्छे हो जाएं.
Vinod kambli का क्रिकेट करियर
Vinod kambli (विनोद कांबली) का जन्म 18 जनवरी 1972 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था कांबली ने 1991 में करियर की शुरुआत की वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी हैं वह मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेला है और 1084 रन बनाये, Oneday मैच मे 104 मैच खेले जिसमें 2477 रन बनाएं, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में विनोद कांबली चार शतक बनाए थे कांबली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खूब रन बरसाए। उन्होंने 9665 रन अपने नाम किए। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन का है। विनोद कांबली जैसा चमकता सितारा क्रिकेट जगत में दोबारा नहीं होगा.
यह भी पढे; 22 साल की उम्र में संन्यास लेंगे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर
हिंदी समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें prime Daily News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Primedailynews.com पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें…
👍👍👍