दिलवालों की Delhi में अब उनका दिल सुरक्षित नहीं, गैस चैंबर बनी दिल्ली लग सकता है लॉक डाउन, दिल्ली में AQI 500 पार

Photo of author

By shikha.sudha90@gmail.com

Delhi में इस समय बस एक ही बात देखने को मिल रही है (कि दिल्ली ने थाना है प्रदूषण मिटाना है). Delhi मे वायु प्रदूषण के करण लॉग डाउन की स्थिति बन रही है.

Delhi bad big news may be locked down, AQI 500
Delhi bad big news may be locked down, AQI 500

Delhi के आसमान में इस समय धुंध छाई हुई है वह कोहरा नहीं बल्कि smoke है .जिसने Delhi NCR के साथ-साथ Delhi को अपने चपेट में ले लिया है, मंगलवार 19 नवंबर 2024 को दूसरी सबसे ख़राब गुणवत्ता वाली हवा सुबह देखने को मिली.जिसका AQI 500 को पार कर गया. अगर ऐसी भयावह स्थिति रही तो Delhi कुछ ही दिनों में गैस चैंबर बन जाएगी. Delhi में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP- 4 का नियम लागू किया जाएगा.

क्या है GRAP- 4 का नियम जो दिल्ली में लागू होने वाला है

GRAP-4 को graded response action कहते हैं इसे बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए लगाया जाता है इसके चार चरण होते हैं तथा प्रत्येक चरण में कुछ न कुछ प्रदुषण प्रदुषण के लेवल को देखते हुए बैन लगा दिया जाता है.GARP- 4 मुख्य माध्यम आकार के भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है उन वाहनों को छोड़ दी जाती है जो दिल्ली में पंजीकृत है और अवकाश वास्तुओं के निर्यात में सहायक हैं.

Delhi मैं सभी कॉलेज और विद्यालय बंद

Delhi दिल्ली में प्रदुषण के अवस्था को देखते देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय की सभी क्लास 23 नवंबर तक ऑनलाइन करा दी वही जवाहर विश्वविद्यालय ने 22 तक सभी क्लास की कक्षाएँ ऑनलाइन कर दी,और कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने Delhi सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने ने सुनवाई में कहा कि दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर नहीं बनने देंगे पिछली सुनवई में बढते प्रदुषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा की प्रदुषण से जुड़े मामले में जब तक फैसला नहीं लिया जाएगा कुछ नहीं होने वाला ,और कहां की GRAP-4 लागू करने में इतनी देर क्यों हो रही है,इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब AQI 300 के पार हो गया था तो GRAP- 3 क्यों नहीं लागू किया गया? सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर; AQI 300
से कम भी हो जाता है सुप्रीम कोर्ट की अनुमति का उपयोग करने के बिना gRAP- 3 को नहीं हटा सकते हैं.

Delhi में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से क्या कदम उठाए गए

दिल्ली में भारती प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अनेक उपाय किए हैं तथा जनता से अपील कर रही है कि उनका इस कार्यक्रम में सहयोग करें

दिल्ली सरकार ने शहर की ख़राब होती अलविदा गुणवत्ता से निपटने के लिए GRAP- 3 के तहत BS-3 पेट्रोल , BS-4 डीजल और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है , इसके साथ ही साथ दिल्ली वासियों से अपील है कि वाह घरों से कम निकलें और मास्क का प्रयोग करें,

दिल्ली सरकार ने भारी वाहनों आवगमन पर रोक लगा दी है केवल महत्वपूर्ण भारी वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा,

दिल्ली सरकार ने यांत्रिक रूप से सड़क की सफाई शुरू की है तथा सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है.

दिल्ली सरकार ने संयुक्त राष्ट्र उद्योग को बंद करा दिया है जो प्रदूषण में सहायक है तथा अनाधिकृत रूप से चल रहे हैं.

यह कहना अनुचित नहीं होगा कि अगर समय रहते अगर प्रदुषण पर नियंत्रण नहीं किया गया तो दिल्ली को गैस चैंबर बनने से कोई नहीं रोक सकता तथा यह दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर कहलाएगा .ऐसा होने से रोकने के लिए सरकार के साथ जनता का भी सहयोग जरूरी है जनता और सरकार मिलकर ही इस भयावह स्थिती से निपट सकती है

1 thought on “दिलवालों की Delhi में अब उनका दिल सुरक्षित नहीं, गैस चैंबर बनी दिल्ली लग सकता है लॉक डाउन, दिल्ली में AQI 500 पार”

Leave a Comment